12 Aug 2025

Nitrogen in Soil Question

प्रश्न / Question:

पुरानी एलुवियम मृदा कहलाती है –

Old alluvial soil is called –

a)

बांगर / Bhangar

b)

वर्टीसोल / Vertisol

c)

खादर / Khadar

d)

एरिडीसोल / Aridisol

व्याख्या / Explanation:

गंगा और उसकी सहायक नदियों के मैदानों में पाई जाने वाली पुरानी जलोढ़ मृदा को बांगर (Bhangar) कहते हैं। यह नदी की वर्तमान बाढ़-सीमा से ऊपर पाई जाती है और इसमें लोहा ऑक्साइड तथा कैल्शियम कार्बोनेट के जमाव के कारण इसका रंग हल्का भूरा हो सकता है। इसके विपरीत, खादर (Khadar) नई जलोढ़ मृदा होती है जो नदी के बाढ़ क्षेत्र में हर साल जमती है।

The old alluvial soil found in the plains of the Ganges and its tributaries is called Bhangar. It is found above the current flood limits of the river and its color may be light brown due to the deposition of iron oxide and calcium carbonate. In contrast, Khadar is new alluvial soil that accumulates annually in the floodplains of the river.